Tragic accident: Bus fell 40 feet down in Kumhari..15 dead

रायपुर-दुर्ग (khabargali) दुर्ग ज़िले के कुम्हारी में केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित होकर मुरुम खदान में गिर कर पलट गई। घायलों के अस्पताल पहुँचते ही मौत का आँकड़ा बढ़ गया है। चिकित्सकों ने 11 बेहद गंभीर घायलों को मृत करार दिया है। अधिकारियों ने पंक्तियों के लिखे जाने तक 15 के मौत की पुष्टि की है। वही पुलिस अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है।