Tulsi Kaushik made personal assistant to CM Vishnudev Sai

GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर (khabrgali) राज्य शासन ने तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक नियुक्त किया है, जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है. बता दें कि तुलसी कौशिक जशपुर के कांसाबेल के रहने वाले हैं, जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ सालों से जुड़े हैं.