Unlawful Activities Prevention Act

11 आखिरी सांस तक सलाखों के पीछे कैद रहेंगे

अहमदाबाद (khabargali) अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट से पूरा देश हिल गया था इन ब्लास्ट में 56 लोगों की जान गई थी। अब विशेष अदालत ने धमाकों के 49 गुनहगारों को सजा दी। 38 के लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की गई है व 11 ताउम्र कैद में रहेंगे। फैसला ऐतिहासिक है, क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले केवल राजीव गांधी हत्याकांड ही था, जिसमें एक साथ 26 लोगों को सजा सुनाई गई थी।