उर्दू अकादमी के चेयरमेन इदरीस गांधी

लखनपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अपने अगराज़ो मकासिद के तहत उर्दू तालीम और अदब के फरोग़ के लिए पूरी तरह सर गर्म है। इस सिलसिले में छ.ग. उर्दू अकादमी के सदर इदरीस गांधी गुज़िश्ता कल लखनपुर शहर पहुंचे और उर्दू की बक़ा व तहुफ्फुज़ के लिऐ अकादमी के मेम्बरों से गुफ्तगू की।