कोविड में पति को खोया, बेटे के सहारे फिर संभलीं पूजा, आज बेटा नासा में दर्ज करवा चुका है भारत का नाम
नई दिल्ली (खबरगली) साल 2021 में जब पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में थी, उस वक्त दिल्ली की रहने वाली पूजा सक्सेना की जिंदगी भी एक झटके में बिखर गई। उनके पति विवेक कुमार, जो अदाणी सीमेंट में 23 सालों तक हेड ऑफ एनवायरनमेंट एंड हॉर्टिकल्चर के पद पर कार्यरत थे, महामारी की लहर में चल बसे। परिवार का मुखिया चला गया, और पूजा अकेली रह गईं एक किशोर बेटे वंश की पूरी जिम्मेदारी के साथ। यह वह समय था जब न तो मन साथ दे रहा था और न ही भविष्य की कोई स