Vineet Dubey Dharsiwa

रायपुर (khabargali) पुलिस कप्तान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को पांच थाना प्रभारियों के प्रभार को बदला है। एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी को डीसीबी-डीसीआरबी सेल की जवाबदारी सौंपी है। कोतवाली के थाना प्रभारी विनित दुबे धरसींवा,पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार कोतवाली, डीडीनगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह पंडरी, शिवेंद्र राजपूत धरसींवा थाना प्रभारी डीडीनगर के थाना प्रभारी बनाए गए है।