Waqf Boards in the country currently control 8.7 lakh properties spread over 9.4 lakh acres

देश में वक्‍फ बोर्ड वर्तमान में 9.4 लाख एकड़ में फैली 8.7 लाख प्रॉपर्टीज को कंट्रोल करते हैं, जिसका अनुमानित कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपये है

30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैली कुल 8.8 लाख वक्फ संपत्तियों में से 73,000 से अधिक विवादित

रायपुर (खबरगली) पिछले सप्ताह संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) आज मंगलवार से लागू हो गया है. 5 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी मंजूरी दे दी थी.  संसद द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक पूर्ण बहुमत के साथ पारित हुआ था.

Tags