was taking it from Sarangarh to Raipur via Saraipali

आरोपी साडियों की आड़ में वाहन के भीतर नकली नोटों को छिपाकर सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए रायपुर ला रहा था

महासमुंद (khabargali) महासमुंद पुलिस ने जाली नोटों का विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के 500-500 वाली जाली नोट बरामद किया है। इन जाली नोटों को आरोपी सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए रायपुर ले जा रहे थे। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है। आरोपी साडियों की आड़ में वाहन के भीतर नकली नोटों को छिपाकर ले जा रहा था। सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है।