Water problem in Sundar Nagar ward

रायपुर (khabargali) सुन्दर नगर वार्ड में पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने वार्डवासियों के साथ मंगलवार की सुबह 11 बजे लाखेनगर ढाल ( छप्पन भोग भण्डार के पा ) धरने पर बैठे हुए हैं। लगभग 2 बजे जोन 5 आयुक्त विमल शर्मा वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे के साथ चर्चा करने पहुँचे और कहा कि शाम को आपके वार्ड में पानी आ जाएगा आप धरना समाप्त कर दीजिए। इस पर पार्षद ने कहा कि पिछले 3 महीने से इस क्षेत्र में पानी नही आ रहा है , कई बार सम्बंधित अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया लेकिन लगभग 200 परिवारों को अब भी पीने का पानी नही मिल रहा है और अब आप कह रहे