were missing for two days

रायगढ़ (खबरगली) रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुसेकेला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर लाश को मृतक की बाड़ी में ही दफना दिया। मृतकों में राज मिस्त्री का काम करने वाला ग्रामीण, उसकी पत्नी व एक बेटा व बेटी शामिल है। सुबह जब बाड़ी से बदबू आई तो इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ला में रहते हुए राज मिस्त्री का काम करने वाला बुधराम उरांव उसकी पत्नी सहोदरा उरांव, 12 वर्षीय बेटा अरविंद उरांव और 3 वर्षीय बेटी शिवांगी चारों बीते दो दिनों से लापता थे।