who is the creator of Chhattisgarhi dialect

रायपुर (khabargali) सीजीपीएससी मेंस की शुरुआत गुरुवार को हो गई। कुल 246 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। रायपुर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमेें परीक्षा के प्रथम दिवस की पहली पाली में कुल 985 अभ्यर्थियों में से 921 और द्वितीय पाली में 917 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली शिफ्ट लैंग्वेज की थी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी शामिल थी, वहीं दूसरा पेपर निबंध लेखन का था।