वहीं छह सीटिंग पार्षदों ने पार्टी से बगावत करते हुए नामांकन दाखिल किया
रायपुर (खबरगली) कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद समीर अख्तर ने टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है,निर्दलीय लडऩे का ऐलान करते हुए उन्होने कल शहीद राजीव पांडे वार्ड क्रमांक 62 से नामांकन भी दाखिल कर दिया है। आज पीसी लेकर उन्होने पार्टी के सीनियर नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैर छूने वालों को टिकट देकर पार्टी का बंटाधार किया जा रहा है। वार्ड में जो काम उन्होने किया हैं उसके साक्षी वार्ड के नागरिक हैं,चूंकि उन्हे अपनी जीत का पूरा भरोसा है इसलिए नामांकन भरा है.