will remain in jail for now

रायपुर (खबरगली) कांग्रेस शासन काल में हुए 2100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में करीब महीने भर से रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अभी जेल में ही रहना होगा। ईडी की विशेष कोर्ट ने कवासी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कवासी ने, ईओडब्लू की संभावित गिरफ्तारी से बचने यह याचिका लगाई थी। इस पर सुनवाई मंगलवार को होनी थी। लेकिन कवासी को पेश करने बल उपलब्ध न होने की जेल प्रशासन की सूचना पर सुनवाई आज के लिए आगे बढाई गई। आज भोजनावकाश से पहले ही हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी।