World Cup winner and Steve Waugh gave motivational lecture under Coal India Golden Jubilee Lecture Series and SECL Ruby Jubilee at SECL

एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं एसईसीएल रूबी जुबली के अंतर्गत मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान, वर्ल्ड कप विजेता एवं स्टीव वॉ ने दिया प्रेरक व्याख्यान

बिलासपुर (खबरगली) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में शुक्रवार को कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं एसईसीएल रूबी जुबली के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान, वर्ल्ड कप विजेता एवं समाजसेवी श्री स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में एसईसीएल मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों से भारी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।