ये इलाके होंगे प्रभावित खबरगली Raipur's 42 tanks will not supply water tomorrow; the shutdown will last for six hours

रायपुर (खबरगली) रायपुर में दीपावली पर्व से पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी 33 केव्ही लाइन के संधारण का कार्य करने जा रही है। इसके कारण 16 अक्टूबर को 6 घंटे का शटडाउन रहेगा। जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र के मुताबिक 80 एमएलडी, 150 एमएलडी प्लांट और 80 एमएलडी के नया प्लांट से भरने वाली 42 टंकियां इससे प्रभावित होंगी। 

इसीलिए 16 अक्टूबर को शाम के समय जलप्रदाय नहीं होगा। सुबह के समय नियमित रूप से जल आपूर्ति के बाद प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा. शहर ये टंकियां रहेंगी।