बिलासपुर (खबरगली) शहर की पर्वतारोही निशा यादव ने लाहौल घाटी की सबसे ऊंची चोटी माउंट यूनम में तिरंगा फहराकर एक और उपलब्धि हासिल की है। वह 13 अक्टूबर को सुबह 10.35 बजे चोटी पर पहुंचीं। खास बात यह है कि निशा ने यह साहसिक कार्य बिना किसी गाइड के और भारी बर्फबारी से पहले से बना क्लाइबिंग रूट (चट्टान पर चढ़ने का तय रास्ता) ढंका होने से अंदाज से नया रूट बनाकर चढ़ाई की और माइनस 15 डिग्री तापमान में 20,100 फीट ऊंचाई पर शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- Today is: