the youngest environmentalist and yoga expert of the state

अदाणी विद्या मंदिर में अक्षय ऊर्जा दिवस पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए

रायपुर (khabargali) बाल पर्यावरण मित्र एवं बाल योग गुरु आदित्य राजे सिंह ने विद्यार्थियों को दिए पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के गुर राजस्थान सरकार के विद्युत निगम द्वारा पीईकेबी खदान में विकसित 12 लाख पेड़ के वन और 4 लाख पौधों वाली नर्सरी को सराहा। छत्तीसगढ़ राज्य में योग और पर्यावरण विषय में शोध कर केवल 10 वर्ष की उम्र में ही दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले डॉ आदित्य राजे सिंह 20 अगस्त, मंगलवार को अदाणी विद्या मंदिर में अक्षय ऊर्जा दिवस पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए।