प्रमोद दुबे ने दाखिल किया दूसरे सेट का नामांकन

pramod dubey


कहा- रायपुर की 20 लाख जनता लड़ रही ये लड़ाई.
काम के आधार पर जनता वोट देगी. सेमीफाइनल जीत चुके है अब राहुल गांधी के नेतृत्व में
फाइनल जीतेंगे-प्रमोद

रायपुर (khabargali) रायपुर l लोकसभा प्रत्यासी प्रमोद दुबे आज शक्ति प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट परीसर पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया l प्रमोद दुबे ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मै अकेले चुनाव नहीं लड़ रहा हु पुरे रायपुर की 20 लाख जनता ये लड़ाई लड़ रही है ओर उन्होंने अपनी और कांग्रेस की जीत का दावा किया है l इस दौरान उनके साथ छतीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी. एल. पुनिया, मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रवक्ता संजीव शुक्ला समेत बड़ी संख्या में युवक और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे
इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे कांग्रेस सरकार ने किए थे उन्हें वह अक्षरश: पूरे कर रही है। प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इसके अलावा शिक्षकों की भर्तियां जो सालों से अटकी पड़ी थीं कांग्रेस ने 15 हजार शिक्षकों का भर्ती विज्ञापन निकालकर सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं को सपने प्रदान किए हैं। काम के आधार पर जनता वोट देगी. सेमीफाइनल जीत चुके है अब राहुल गांधी के नेतृत्व में फाइनल जीतेंगे.