25 और 26 अक्टूबर को रायपुर में रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, कई आयोजनों में होंगी शामिल

President Murmu will be in Raipur on 25 and 26 October, will participate in many events, will come to Gayatri Nagar on 26th and will worship at Jagannath Temple, know through which routes the President's convoy will pass at what time and which routes have been closed and which alternate routes have been decided, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,

26 को गायत्री नगर आकर जगन्नाथ मंदिर में करेंगी पूजन

जानिए राष्ट्रपति का काफिला किन मार्गों से किस समय गुजरेगा और किन मार्गों को बंद कर कौन से वैकल्पिक मार्ग तय किए गए

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 एवं 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही हैं। वे राजधानी में राजभवन की मेहमान होंगी। इस दौरान वे रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

25 अक्टूबर को राष्ट्रपति का काफिला इन मार्गों से गुजरेगा

सुबह 11 से राष्ट्रपति माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से सीधे एम्स के लिए रवाना होंगी। यहां से दोपहर पौने एक बजे भोजन हेतु राजभवन जाएंगी। फिर दोपहर तीन बजे डीडीयू ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जबकि शाम को चार बजे वे डीडीयू ऑडिटोरियम से पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर जाएंगी। इन कार्यक्रमों के लिए 25 की दोपहर राष्ट्रपति का काफिला चार बार रिंग रोड नंबर एक से होकर डीडी नगर गोल चौक वाले रास्ते से गुजरेगा। इस दौरान मार्ग को आम यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।

माना से काफिला वीआईपी रोड, पीटीएस चौक, टेमरी फुंडहर चौक से एक्सप्रेस वे होकर तेलीबांधा ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर एक पर आएगा। रिंग रोड नंबर एक से लेकर रायपुरा चौक, डीडी नगर की भीतरी सड़क, गोलचौक, साइंस कॉलेज मार्ग से जीई रोड पर अनुपम गार्डन से लेकर रविवि गेट, मोहबाबाजार से एम्स पहुंचेंगा। इस दौरान उक्त पूरा मार्ग तथा दूसरी तरफ टाटीबंध चौक तक का ट्रैफिक थमा रहेगा।

25 को इन समयों पर बंद किए जाएंगे ये रास्ते

पुलिस के मुताबिक 12:45 बजे एम्स से काफिला वापस डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड नम्बर 1 से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बूढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशीलनगर चौक, आनंद नगर चौक से जीईरोड होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक से होकर अपरान्ह 1 बजे राजभवन पहुंचेगा। दो घंटे बाद दोपहर तीन बजे काफिला इसी मार्ग से वापस डीडीयू ऑडिटोरियम के लिए निकलेगा। काफिला 3.20 बजे तक आडिटोरियम पहुंच जाएगा लेकिन आधे घंटे पहले से ही ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। वापसी में साढ़े चार बजे रास्ते फिर बंद किए जाएंगे। काफिला साढ़े 4 बजे डीडीयू आडिटोरियम से डीडीनगर से रिंग रोड 1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से पुरखौती मुक्तांगन संध्या 5 बजे पहुंचेगा। शाम छह बजे इसी मार्ग से वापस काफिला राजभवन आएगा।

भारी वाहन तेलीबांधा-टाटीबंध रिंग रोड पर पूरे दिन प्रतिबंधित

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 25 एवं 26 अक्टूबर को व्हीआईपी रोड में सामान्य यातायात कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर अथवा सेरीखेरी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते हैं। इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर 01 में सामान्य यातायात का कुछ समय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 25 को रिंग रोड नंबर एक पर भारी वाहन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं चलेंगी। काफिले के आने-जाने के समय भी ट्रैफिक रोका जाएगा। भारी वाहन टाटीबंद-सिलतरा बायपास से होकर रिंग रोड नंबर 3 से आवागमन कर सकते हैं।

26 को नवा रायपुर में बंद किए जाएंगे ये रास्ते

26 को सुबह नौ बजे राजभवन से राष्ट्रपति का काफिला जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर के लिए सुबह 9 बजे निकलेगा। आधे घंटे पहले राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना और गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर खुले वाले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर से 9.40 बजे काफिला निकलकर माना विमानतल जाएगा। तब खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक व्हीआईपी रोड सुबह10 बजे तक बंद रहेंगे। माना से राष्ट्रपति विशेष हेलीकॉप्टर से भिलाई जाएंगी। भिलाई से अपरान्ह 13:05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से उनका काफिला 13.20 बजे राजभवन आएगा। राजभवन से उनका काफला दोपहर तीन बजे आयुष विवि नवा रायपुर के लिए निकलेगा। इस दौरान नवा रायपुर जाने तय मार्ग जी.ई रोड से राज्योत्सव तिराहा, उपरवारा से आयुष विश्वविद्यालय के रास्ते बंद रहेंगे। शाम को उसी मार्ग से एयरपोर्ट वापसी होगी और श्रीमती मुर्मू दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

Category