will come to Gayatri Nagar on 26th and will worship at Jagannath Temple

26 को गायत्री नगर आकर जगन्नाथ मंदिर में करेंगी पूजन

जानिए राष्ट्रपति का काफिला किन मार्गों से किस समय गुजरेगा और किन मार्गों को बंद कर कौन से वैकल्पिक मार्ग तय किए गए

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 एवं 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही हैं। वे राजधानी में राजभवन की मेहमान होंगी। इस दौरान वे रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।