50 बरस का सार्वजनिक जीवन सेवा में बिताया, अब सम्मान में देशभर से जुटेगा ब्राह्मण समाज

Spent 50 years of public life in service, now Brahmin community from all over the country will gather to honour him, Vipra Foundation's public felicitation ceremony in honour of former minister Satyanarayan Sharma on November 8 at Jainam Manas Bhawan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के सम्मान में 8 नवंबर को जैनम मानस भवन में विप्र फाउंडेशन का लोक अभिनंदन समारोह

रायपुर (खबरगली) सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के सम्मान में 8 नवंबर को राजधानी में भव्य समारोह रखा गया है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत देशभर से 100 प्रभावशाली ब्राह्मण शख्सियतें शिरकत करेंगी। साथ में समाज के 55 से ज्यादा घटक भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से क्षेत्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने सार्वजनिक जीवन के 50 साल पूरे कर लिए हैं।

इस मौके पर विप्र फाउंडेशन (जोन 13) ने लोक अभिनंदन समारोह रखा है। 8 नवंबर को यह कार्यक्रम नवा रायपुर में एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन में होगा। इसकी शुरुआत 8 नवंबर शाम 6.00 बजे से होगी। इसमें विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा समेत समाज की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। लोकाभिनंदन समारोह से से पहले फाउंडेशन द्वारा शर्मा की भव्य स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। सेवा को समर्पित श्री शर्मा के 50 बरस को यादगार बनाने के लिए देवपुरी में सत्यनारायण सेवाश्रम की नींव भी रखी जानी है। इसका भूमिपूजन अगले ही दिन यानी 9 नवंबर को देवपुरी में किया जायेगा। इस समारोह में भी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे।

Category