अदाणी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान: 'प्लास्टिक प्रदूषण का अंत' थीम पर विविध आयोजन

Environmental awareness campaign by Adani Foundation: Various events organized on the theme 'End Plastic Pollution', Chhattisgarh, KhabarGali

रायगढ़ (खबरगली) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउंडेशन तमनार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का बिषय 'प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर अंत' घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की खदान गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के पर्यावरण विभाग की ओर से तमनार क्षेत्र के स्कूलों में इसी विषय पर सप्ताहभर चलने वाले आयोजनों की शुरुआत विगत सोमवार से की गई।

Environmental awareness campaign by Adani Foundation: Various events organized on the theme 'End Plastic Pollution', Chhattisgarh, KhabarGali

कार्यक्रम की शुरुआत क्लस्टर प्रमुख श्री लेल्ला रेड्डी एवं साइट प्रमुख श्री ललित हरबोला के संदेश के साथ हुई, जिसमें पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया। संयंत्र के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर एवं परिपत्रों के माध्यम से यह संदेश प्रसारित किया गया। विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित मिलुपारा पंचायत के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों के लगभग साठ बच्चों ने पोस्टर, नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को सेवा भवन क्षेत्र में भी पोस्टर, रंगोली, नारा लेखन और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें लगभग पचास प्रतिभागियों ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक, रैली के साथ हुआ पौधारोपण गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन सेवा भवन से होस्टल क्षेत्र तक किया गया, जिसमें अदाणी एवं सीएसपीजीसीएल के कर्मचारी, श्रमिक एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर लगभग तीन सौ पौधों का रोपण किया गया, जिसमें साइट प्रमुख एवं ग्रामों के प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।

Environmental awareness campaign by Adani Foundation: Various events organized on the theme 'End Plastic Pollution', Chhattisgarh, KhabarGali

शपथ के साथ मुख्य समारोह आयोजित शाम को तमनार स्थित सेवा भवन क्षेत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत पर्यावरण शपथ के साथ हुई। पर्यावरण विभाग के सहायक प्रबंधक श्री सुजीत तिवारी ने सप्ताह भर चले कार्यक्रमों की जानकारी दी। क्लस्टर प्रमुख एवं श्री ललित हरबोला ने पर्यावरण दिवस की थीम पर अपने विचार साझा किए और कार्यस्थल पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। मिलुपारा एवं कुंजेमुरा गाँवों के स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के श्री मनीष शुक्ला ने किया और समापन मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक के. के. दुबे के धन्यवाद् ज्ञापन के साथ हुआ।

Environmental awareness campaign by Adani Foundation: Various events organized on the theme 'End Plastic Pollution', Chhattisgarh, KhabarGali

 

Category