Environmental awareness campaign by Adani Foundation: Various events organized on the theme 'End Plastic Pollution'

रायगढ़ (खबरगली) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउंडेशन तमनार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का बिषय 'प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर अंत' घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की खदान गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड के पर्यावरण विभाग की ओर से तमनार क्षेत्र के स्कूलों में इसी विषय पर सप्ताहभर चलने वाले आयोजनों की शुरुआत विगत सोमवार से की गई।