अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया विशाल स्वास्थ्य शिविर

Adani Foundation organized a huge health camp, specialist doctors conducted free health checkup and treatment of more than 400 villagers, Chhattisgarh, Khabargali

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया 400 से अधिक ग्रामीणों का किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और ईलाज

रायपुर (khabargali) जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शनिवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरा के मंगल भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजधानी रायपुर के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आए अस्थि आरोग्य, हृदय आरोग्य, स्त्री आरोग्य, और औषधि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सकों द्वारा शिविर में विभिन्न बीमारियों से परेशान लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांचकर दवाइयाँ वितरित की गईं।

Adani Foundation organized a huge health camp, specialist doctors conducted free health checkup and treatment of more than 400 villagers, Chhattisgarh, Khabargali

शिविर में ग्राम पंचायत मुरा सहित, मोहरेंगा, बंगोली, खौली डबरी और भाटापारा के कुल 428 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में ग्राम मुरा की सरपंच श्रीमती कांति वर्मा, प्रतिनिधि श्री लाकेश्वर कौशले, श्री राजकुमार मंडल (हेड सिक्योरिटी), अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Adani Foundation organized a huge health camp, specialist doctors conducted free health checkup and treatment of more than 400 villagers, Chhattisgarh, Khabargali

शिविर के समापन पर ग्राम सरपंच और स्थानीय निवासियों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की। अदाणी फाउंडेशन, अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर की सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सयंत्र के नजदीक से लगे ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। जिनमें गांवों के मेधावी छात्रों को नवोदय कोचिंग के माध्यम से अबतक 70 बच्चों का नवोदय स्कूल, माना, रायपुर में प्रवेश कराकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का एक सफल प्रयास किया है।

Category