अजीत कुकरेजा कल रायपुर उत्तर से नामांकन दाखिल करेंगे, दोनों दलों की बढ़ सकती है मुश्किलें

Congress councilor and MIC member Ajit Kukreja Ajit Kukreja will file nomination from Raipur North tomorrow, problems may increase for both the parties, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliI

रायपुर (khabargali) टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में शुरू हुई बग़ावत थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकट नहीं मिलने की वजह से सराईपाली के वर्तमान विधायक सहित कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं अब रायपुर उत्तर सीट में भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है। दरअसल कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा अब निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने दो नामांकन फ़ॉर्म लिए हैं। कल यानि की 30 तारीख को सुबह 10.30 दस बजे वो तेलीबांधा से रैली निकालेंगे। रैली के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने विशाल नामांकन रैली के पोस्टर जारी किया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वे रायपुर उत्तर से दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को ही दुबारा टिकट दिया है। इसके बाद से सिंधी समाज की भी नाराजगी खुल कर सामने आई थी। अब अजीत निर्दलीय रायपुर उत्तर से चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट वितरण होने के बाद सिंधी समाज ने बैठक की थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया की पार्टी की ओर से किसी भी समाज के प्रत्याशी को टिकट नहीं दी गई है इसलिए समाज की ओर से जो प्रबल दावेदार हैं उन्हें मैदान में उतारा जाए।

अजीत कुकरेजा ने मीडिया से कहा कि 2018 में भी मेरा नाम पहले नंबर पर था, लेकिन बिना कोई कारण के मेरी टिकट काट दी गई थी। इस बार भी सर्वे में मेरा नाम सबसे आगे आने के बाद भी मुझे टिकट नहीं मिला। मैं और मेरे कार्यकर्ता नाराज़ हैं। दोनों पार्टियों ने रायपुर उत्तर से अच्छे प्रत्याशी खड़ा नहीं किए है, इसलिए मैंने तय किया है कि मैं चुनाव लड़ूँ। पार्टी अभी भी विचार करे नहीं तो मैं कल फ़ैसला लूँगा।

Category