Congress councilor and MIC member Ajit Kukreja Ajit Kukreja will file nomination from Raipur North tomorrow

रायपुर (khabargali) टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में शुरू हुई बग़ावत थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकट नहीं मिलने की वजह से सराईपाली के वर्तमान विधायक सहित कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं अब रायपुर उत्तर सीट में भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है। दरअसल कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा अब निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने दो नामांकन फ़ॉर्म लिए हैं। कल यानि की 30 तारीख को सुबह 10.30 दस बजे वो तेलीबांधा से रैली निकालेंगे। रैली के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने विशाल