अमर पारवानी फिर लड़ेंगे चेम्बर अध्यक्ष का चुनाव

Amar Parwani will again contest the Chamber President election, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी जय व्यापार पैनल से पुन: अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं, इसी पैनल से अजय भसीन महामंत्री और उत्तम गोलछा कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में रिकॉर्ड 11,500 नए सदस्य बनाये गए हैं जो इस पैनल के जीत का रास्ता तय करेंगे। ऐसे में पारवानी की ताजपोशी फिर तय दिख रही है। अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर जय व्यापार पैनल मैदान में उतरी है।

जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल के आसुदामल, महेंद्र धाड़ीवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, यू.एन.अग्रवाल, सलाहकार जितेन्द्र दोशी, सुरेंद्र सिंह, परमानंद जैन, राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने बैठक के बाद कहा कि पिछले चार वर्षों के सफल कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए उक्त नाम तय किए गए हैं। बैठक में कहा गया कि जय व्यापार पैनल छत्तीसगढ़ में व्यापारिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पैनल ने अपने प्रत्याशियों के प्रति विश्वास व्यक्त किया और आगामी चुनावों में व्यापारियों से उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है।

Category