अन्नदाता है परेशान, 5 दिनों से धान खरीदी है बंद - चंद्रशेखर शुक्ला

Food providers are worried, paddy purchase has stopped, Chandrashekhar Shukla General Secretary Chhattisgarh Pradesh Congress Committee, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और किसान नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि मिचौंग तुफान के चलते पूरे प्रदेश में बारिश हुआ है और पिछले 5 दिनों से पूरे प्रदेश में धान खरीदी बंद है और आगे भी 2-3 दिन बंद रहेगा। ना ही राजस्व विभाग, ना ही कृषि विभाग के अधिकांश संज्ञान ले रहे है ना ही शासन की रूचि, फसल बीमा कंपनी नदारत है, किसानों का लाखो का नुकसान हो गया है। धान में नमी कि मात्रा बढ़ गई है। जिससे भी किसानों को परेशानी हो रही है तथा जिन किसानों का टोकन था अब वो जनवरी का मिल रहा है वह भी परेशानी का कारण बन रहा है। उधर नई सरकार के नेता सरकार भी गठित नहीं कर पा रहे है और अपनी-अपनी राजनैतिक फसल काटने बचाने बेचने में लगे है वहां अन्नदाता किसान हताश निराश परेशान है।

Category