paddy purchase has stopped

रायपुर (khabargali) प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और किसान नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि मिचौंग तुफान के चलते पूरे प्रदेश में बारिश हुआ है और पिछले 5 दिनों से पूरे प्रदेश में धान खरीदी बंद है और आगे भी 2-3 दिन बंद रहेगा। ना ही राजस्व विभाग, ना ही कृषि विभाग के अधिकांश संज्ञान ले रहे है ना ही शासन की रूचि, फसल बीमा कंपनी नदारत है, किसानों का लाखो का नुकसान हो गया है। धान में नमी कि मात्रा बढ़ गई है। जिससे भी किसानों को परेशानी हो रही है तथा जिन किसानों का टोकन था अब वो जनवरी का मिल रहा है वह भी परेशानी का कारण बन रहा है। उधर नई सरकार के नेता सरकार भी गठित नह