अनवर ढेबर को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस रवाना

Uttar Pradesh police leaves with Anwar Dhebar, fake hologram case, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) नकली होलोग्राम केस में अनवर ढेबर को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया था।जिसे पूछताछ के लिये उत्तर प्रदेश ले जाने के लिये अनवर को बुधवार की दोपहर में कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 25 जून तक रिमांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया।अनवर ढेबर को लेकर पुलिस उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। यहां से ले जाने के बाद अनवर को उत्तर प्रदेश पुलिस मेरठ कोर्ट ले जाने में पेश करने तैयारी की तैयारी कर रही है। वहां से पुलिस रिमांड मिलने पर पूछताछ की कार्रवाई शुर होगी।

कल हुआ था हंगामा

बताते चलें कि कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में अब तक बंद ढेबर को एसीबी कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जैसे ही जेल से बाहर ढेबर निकले वैसे ही यूपी पुलिस ने अरेस्ट करने आ गई। UP – STF शराब घोटाला कांड के दूसरे आरोपी अरुणपति त्रिपाठी और अनवर दोनों को यूपी लेकर जाने लगी। इतने में जेल के बाहर हंगामा हो गया। अनवर के समर्थकों और यूपी पुलिस कर्मचारियों को धक्का दे दिया। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अनवर को होलोग्राम केस में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट में ले जाने के लिए आवेदन लगाया था। दरअसल नोएडा में इनके खिलाफ नकली होलोग्राम बनाकर शराब का कारोबार करने के मामले FIR दर्ज हुई थी। यूपी पुलिस के साथ हुए इस बवाल के बाद ढेबर को उसके घर वाले रायपुर के एक अस्पताल लेकर गए ।  यूपी पुलिस भी साये की तरह साथ रही।

Category