अपेक्स बैंक की 24 वी वार्षिक आमसभा आयोजित

24th Annual General Meeting of Apex Bank held, Apex Bank made profit of Rs 34.42 crore, financial sheet and income-expenditure presented by Baijnath Chandrakar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

अपेक्स बैंक को 34.42 करोड़ का लाभार्जन

रायपुर (khabargali) नवा रायपुर स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक( अपेक्स बैंक) की 24 वी वार्षिक आम सभा आज दिनाँक 29.09.2023 को आयोजित हुआ। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा वित्तीय पत्रक तथा आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 186 करोड़, निधियाँ (रिजर्व) 599 करोड़,ऋण एवं अग्रिम 3757 करोड़, स्वयं की निधियाँ 379 करोड़ है। इस वर्ष अपेक्स बैंक 34.42 करोड़ लाभार्जन किया।

आमसभा में छत्तीसगढ़ आवास संघ से प्रतिनिधि व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा,अपेक्स बैंक संचालक श्री द्वारिका साहू,अपेक्स बैंक संचालक श्री राकेश सिंह ठाकुर,जिला सहकारी केन्दीय बैंक रायपुर अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन से प्रतिनिधि उपसचिव श्री पी एस सर्पराज, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, पंजीयक सहकारी छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि श्री उमेश तिवारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर सीईओ श्री एस के वर्मा, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर प्रतिनिधि श्री अजय भगत, भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख समिति रायपुर प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर श्री आर के ठाकुर , महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद श्रीमती अनिता रावटे, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग प्रतिनिधि श्री रूंगटा जी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक श्री मंजीत सिंह हुरा एवं आमसभा के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

 

24th Annual General Meeting of Apex Bank held, Apex Bank made profit of Rs 34.42 crore, financial sheet and income-expenditure presented by Baijnath Chandrakar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

 

Category