financial sheet and income-expenditure presented by Baijnath Chandrakar

अपेक्स बैंक को 34.42 करोड़ का लाभार्जन

रायपुर (khabargali) नवा रायपुर स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक( अपेक्स बैंक) की 24 वी वार्षिक आम सभा आज दिनाँक 29.09.2023 को आयोजित हुआ। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा वित्तीय पत्रक तथा आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 186 करोड़, निधियाँ (रिजर्व) 599 करोड़,ऋण एवं अग्रिम 3757 करोड़, स्वयं की निधियाँ 379 करोड़ है। इस वर्ष अपेक्स बैंक 34.42 करोड़ लाभार्जन किया।