बैजनाथ पारा में शादी समारोह में विवाद के दौरान चाकूबाजी

Baijnath Para, Raipur, Knife, Murder, Kotwali police station area, Wedding ceremony, Chhattisgarh, Khabargali

मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम

रायपुर (khabargali) राजधानी के बैजनाथ पारा में हुए चाकूबाजी की घटना के बाद घायल फारुख की मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को जिनमें मो इफ़्तिख़ार , अहमद रजा और एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आपस में भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह में नाचने के दौरान फारूख का दो सगे के बीच सिर्फ हाथ लग जाने से विवाद हो गया। फारुख ने पहले अपने साथियों के साथ उन दोनों भाईयों की पिटाई कर दिया। दोनों भाई की पिटाई की खबर पाते ही उनके भाई मोहम्मद अहमद रज़ा चाकू लेकर गुस्से में वहाँ पहुंचा और फारूख जो स्टेज के पास था उसके सीने में चाकू घोंप दिया। फारुख को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, लेकिन मौके पर ही फारुख की मौत हो गई थी । मृतक फारूक निवासी ताजनगर जो लड़के पक्ष से शादी में शामिल हुआ था और आरोपीगण लड़की पक्ष से शामिल हुए थे। बता दें कि दो दिन पहले भी राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र के ईरानी डेरा इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी।

राजधानी में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ रही

राजधानी में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ते जा रही है । प्रतिदिन रायपुर सहित अलग-अलग हिस्सों से लूट, हत्या, चाकूबाजी , चोरी सहित अन्य घटनाएं सामने आती है। हालांकि, पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जरूर कामयाब हो रही है लेकिन पुलिस का खौफ आरोपियों के अंदर नहीं दिख रहा हैं ।

Category