बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय सम्मेलन “शंखनाद” का सराहनीय द्वितीय दिवस

National Conference on Bank Audit Shankhnad, CA Lokesh Gupta, CA Nitant Trilokekar, CA Deepak Batra, CA Ravi Agarwal, CA Shashikant Chandrakar and CA Ankush Golcha, CA Amitabh Dubey, CA Pradeep Pal, CA Anshuman Jalodia, CIRC CA Kishore Bardia, CA Annu  Poddar, CA Mrinalini Dubey Raipur, Bhilai Bilaspur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) ICAI के रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर द्वारा आयोजित बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय सम्मेलन शंखनाद का आज दूसरा दिन रहा I कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सारे सम्मानीय सीए ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी I कार्यक्रम के शुभारंभ में पहला तकनीकी सेशन दिल्ली से आये सीए लोकेश गुप्ता ने लिया Iगुप्ता जी ने ऑडिट की रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर जानकारियां दी I किसी भी विषय पर रिपोर्टिंग करना आप की कला को दर्शाता है और बात जब तकनीकी विशेष रिपोर्टिंग करने की हो तब हमें सारी चीजों को विश्लेषण करके रिपोर्टिंग करना होता है I

दूसरे तकनीकी सेशन में मुंबई से सीए नितांत त्रिलोकेकर बैंक के CBS इन्वायरमेंट के ऑडिट पर अपनी बात रखी I तीसरा तकनीकी सेशन पर इंदौर के सीए संकेत भंडारी जी ने भी बैंक ऑडिट की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जिससे सीए लोग बैंक में होने वाले फ्रॉड को स्मार्टली पकड़ सके I

चौथे तकनीकी सेशन हमारे राज्य मैं बैंकिंग क्षेत्र में ऑडिट कर रहे सीए दीपक बतरा, सीए रवी अग्रवाल, सीए शशिकांत चंद्राकर और सीए अंकुश गोलछा द्वारा बैंक ऑडिट की कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला I सम्मेलन में शामिल हुए अन्य सीए द्वारा कई भिन्न कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें बैंक ऑडिट में CA को होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनके कुशलता पूर्वक निवारण के उपाय पर जानकारिया साझा की गई I

शंखनाद कार्यक्रम को इस सफलता के पैमाने पर ले जाने का श्रेय CIRC के तीनों ब्रांचो के अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे , सीए प्रदीप पाल , सीए अंशुमन जलोदिया और CIRC के उपाध्यक्ष सीए किशोर बरड़िया को जाता है I कमेटी के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सीए अन्नू पोद्दार और सीए मृणालिनी दुबे ने दी।

National Conference on Bank Audit Shankhnad, CA Lokesh Gupta, CA Nitant Trilokekar, CA Deepak Batra, CA Ravi Agarwal, CA Shashikant Chandrakar and CA Ankush Golcha, CA Amitabh Dubey, CA Pradeep Pal, CA Anshuman Jalodia, CIRC CA Kishore Bardia, CA Annu  Poddar, CA Mrinalini Dubey Raipur, Bhilai Bilaspur, Chhattisgarh, Khabargali