बीएसएस प्रणवानंद अकादमी के टॉपर बने आयुष चेलानी

Ayush Chellani became the topper of BSS Pranavanand Academy, Gynecologist Dr. Manoj Chellani, Sonologist Dr. Manju Chellani, University of Toronto, Computer Engineering, Raipur, Chhattisgarh,khabargali

PCMCS में 93.75 प्रतिशत और कंप्यूटर विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दुनिया की 27वीं रैंक की टोरंटो यूनिवर्सिटी में लिया एडमिशन

रायपुर (khabargali) बीएसएस प्रणवानंद अकादमी रायपुर के 12वीं कक्षा के छात्र आयुष चेलानी ने PCMCS (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और सीएस) में 93.75 प्रतिशत अंक हासिल किए और कंप्यूटर विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह अपने स्कूल के टॉपर हैं।

आयुष रायपुर के मुख्य गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज चेलानी और सोनोलॉजिस्ट डॉ. मन्जू चेलानी के पुत्र हैं। आयुष ने पहले ही कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दुनिया की 27वीं रैंक की टोरंटो यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। आयुष अपने सफलता के लिए अपने प्रिंसिपल अनिंदिता घोष, दादा-दादी, माता-पिता और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं।

Category