Ayush Chellani became the topper of BSS Pranavanand Academy

PCMCS में 93.75 प्रतिशत और कंप्यूटर विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दुनिया की 27वीं रैंक की टोरंटो यूनिवर्सिटी में लिया एडमिशन

रायपुर (khabargali) बीएसएस प्रणवानंद अकादमी रायपुर के 12वीं कक्षा के छात्र आयुष चेलानी ने PCMCS (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और सीएस) में 93.75 प्रतिशत अंक हासिल किए और कंप्यूटर विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह अपने स्कूल के टॉपर हैं।