बिजली की नई दरों का छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन ने किया विरोध

New electricity rates, Chhattisgarh Steel Re-rollers Association, protest Manoj Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) बिजली की नई दरों का छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि नए टैरिफ के बाद रोलिंग मिल उद्योगों के लिए बिजली का मूल्य 15 पैसे बढ़कर 9 रुपये 15 पैसे कर दिया गया है इससे एक-एक उद्योगों पर हर महीने 15 से 80 हजार रुपये का भार आएगा। प्रदेश में रोलिंग मिलों के लिए बिजली की दरें सबसे अधिक हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताने के साथ विशेष पैकेज की मांग करने का निर्णय लिया।

रोलिंग मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बड़े स्टील उद्योगों को पांच रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट में बिजली मिल रही है। बिजली के दरों के युक्तियुक्तकरण को लेकर नियामक आयोग को प्रस्ताव भी दिया गया था। रोलिंग मिलों के लिए विशेष पैकेज जारी किया जाएं, जिससे उत्पादन जारी रहे और लोगों को रोजगार भी मिलता रहे।

Category