बृजमोहन अग्रवाल ने 5,75,285 वोटों से जीत कर एक बार फिर रचा इतिहास

Raipur: BJP candidate Brijmohan Agarwal once again created history on Tuesday in the Lok Sabha elections, defeating the nearest rival Congress candidate Vikas Upadhyay by 5,75,285 votes, Chhattisgarh, Khabargali

अपनी जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व,कार्यकर्ताओं और जनता को दिया

Raipur: BJP candidate Brijmohan Agarwal once again created history on Tuesday in the Lok Sabha elections, defeating the nearest rival Congress candidate Vikas Upadhyay by 5,75,285 votes, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एक बार फिर से नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को 5,75,285 वोटों से हराया है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी इस जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व के साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को दिया है।

Raipur: BJP candidate Brijmohan Agarwal once again created history on Tuesday in the Lok Sabha elections, defeating the nearest rival Congress candidate Vikas Upadhyay by 5,75,285 votes, Chhattisgarh, Khabargali

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास पर मुहर लगाई है। इस जीत में भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने भीषण गर्मी में पूरी लगन के साथ काम किया और जनता के बीच में पार्टी की कार्ययोजना को बाखूबी रखने में सफल रहे। उन्होंने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता का आभार देते हुए कहा कि, जनता ने शुरू से ही उनको स्नेह दिया है इसका ही नतीजा है कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में वो नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे।

Raipur: BJP candidate Brijmohan Agarwal once again created history on Tuesday in the Lok Sabha elections, defeating the nearest rival Congress candidate Vikas Upadhyay by 5,75,285 votes, Chhattisgarh, Khabargali

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह पहला मौका है जब उनको दिल्ली में रायपुर का नेतृत्व करने को मिल रहा है, वो जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। यह विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का चुनाव था। जिसमे रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी और भाजपा पर विश्वास जताया है।

Category