भाजपा नेता की हत्या के बाद पखांजुर में तनाव, परलकोट बंद, पुलिस का पहरा

BJP vice president of Kanker district Asim Rai shot dead, tension in Pakhanjur after murder of BJP leader, Paralkot closed, police guard, Chhattisgarh, Khabargali

कांकेर (khabargali) कांकेर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की रविवार रात गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सोमवार की सुबह से इलाके में तनाव बना हुआ है। राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह रास्ता जाम कर हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

इधर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पुलिस जांच कर रही है। सभी आरोपी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उनकी तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि कानून के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं बंग समाज ने राजधानी रायपुर में आज शाम बैठक भी आहूत की है।

इधर, परलकोट क्षेत्र में बंद का व्यापक असर हुआ है। पखांजुर पुराने बाजार चौक, कापसी बाजार चौक मुख्य सड़क पर प्रदर्शन जारी है। इलाके में दुकान-बाजार बंद हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अब तक हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है।

बता दें कि कांकेर के पखांजूर में रविवार रात आठ बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की दो अज्ञात वाहनधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । पुराना बाजार इलाके में हुई वारदात के बाद असीम के समर्थकों ने हंगामा मचाया। एक पार्षद के लाज में तोडफ़ोड़ भी की गई। हत्या के विरोध में सोमवार को भाजपा ने नगर बंद का आह्वान किया है।

पुलिस के अनुसार एसडीओपी कार्यालय के पास स्वयं के काम्प्लेक्स से घर जाते समय असीम को गोली मारी गई। डाक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। उन पर आठ वर्ष पहले भी आपसी रंजिश को लेकर हमला किया था, तब हमलावरों की चलाई गई गोली उनके हाथ को छूकर निकल गई थी। नक्सलियों की भी धमकी भी मिली थी।

Category