tension in Pakhanjur after murder of BJP leader

कांकेर (khabargali) कांकेर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की रविवार रात गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सोमवार की सुबह से इलाके में तनाव बना हुआ है। राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह रास्ता जाम कर हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

इधर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पुलिस जांच कर रही है। सभी आरोपी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उनकी तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि कानून के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं बंग समाज ने राजधानी रायपुर में आज शाम बैठक भी आहूत की है।