
आज रात एक बजे तक भेज सकते हैँ प्रवीष्टि
रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद ,रायपुर , अग्रवाल युवा मंडल,गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था, , महाकोशल कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय ,रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन,रायपुर,द अमित चौहान फोटो स्टोरी,स्कान मंदिर,रायपुर के द्वारा भगवान् कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज भगवान् कृष्ण या लड्डु गोपाल श्रृंगार स्पर्धा -2025 का आन लाईन आयोजन विभिन्न आयु वर्ग में समाज सेवी घनश्याम शर्मा की स्मृति में किया जा रहा है यह आन लाईन स्पर्धा रात 01:00 बजे तक चलेगी।
3 वर्गों में आयोजित इस स्पर्धा में प्रतिभागी को अपने श्रृंगार किए भगवान् कृष्ण या लड्डू गोपाल की तस्वीर एसएलआर कैमरा , टेबलेट,या मोबाइल फोन से 05 फोटो खींचकर जमा करना होगा । साथ ही श्रृंगार करते हुए का तथा श्रृंगारित भगवान् कृष्ण की संपूर्ण सजावट का छोटा छोटा दो विडियों भेजने की व्यवस्था करनी होगी। प्रवेश निशुल्क है निर्णायक समिति का गठन महाकोशल कला परिषद द्वारा किया जाएगा। निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । पुरस्कार वितरण समारोह महाकौशल कला वीथिका आयोजित किया जाएगा ।
यह स्पर्धा महाकौशल कला परिषद द्वारा दूसरी बार आयोजित की जा रही है । इस स्पर्धा के पुरस्कार 15सितंबर तक घोषित किए जाएंगे और पुरस्कारों का वितरण महाकोशल कला वीथिका घड़ी चौक में किया जाएगा । प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रविष्टि, फोटो ग्राफ, वीडियो डॉ प्रवीण शर्मा के वाटस एप पर 9425522762 पर भेज सकते हैं। प्रतिभागी अपना नाम एवं पुरा पता लिख कर भेजें।
- Log in to post comments