The Amit Chauhan Photo Story

आज रात एक बजे तक भेज सकते हैँ प्रवीष्टि

रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद ,रायपुर , अग्रवाल युवा मंडल,गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था, , महाकोशल कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय ,रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन,रायपुर,द अमित चौहान फोटो स्टोरी,स्कान मंदिर,रायपुर के द्वारा भगवान् कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज भगवान् कृष्ण या लड्डु गोपाल श्रृंगार स्पर्धा -2025 का आन लाईन आयोजन विभिन्न आयु वर्ग में समाज सेवी घनश्याम शर्मा की स्मृति में किया जा रहा है यह आन लाईन स्पर्धा रात 01:00 बजे तक चलेगी।