
24 घंटे चला सुपेला पुलिस और यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की संयुक्त टीम का सर्च आपरेशन
भिलाईनगर (khabargali) छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी वजीहउद्दीन को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वजीहउद्दीन काफी दिनों से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था। इस बीच यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। बीते दिन दुर्ग पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस भी इस मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती है। आंतकी वजीहउद्दीन को मंगलवार शाम को सीजेएम की कोर्ट में उपस्थित किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले जाया गया।
आसपास के लोगों ने कहा- गतिविधियां संदिग्ध थी
बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ से आकरपिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 7 नवंबर को एटीएस यूनिट जिला-झांसी(उ.प्र.) की ने धारा 121(।), 122 व 13, 18 18(ठ), 38 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 थाना एटीएस लखनऊ में पजीबद्ध अपराध है।
एसएएमयू का छात्र है आतंकी
भिलाईनगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के अनुसार आरोपी वजीहउद्दीन ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि वह एसएएमयू (स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवसिर्टी) से जुड़ा हुआ है। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी वजीहुद्दीन अलीगढ़ से पीएचडी कर चुका है।
देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं
यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी वजीहउद्दीन और उसके साथ शामिल कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। साथ ही आईएसआईएस की बैयत (शपथ) लेकर उक्त विचाराधारा का समर्थक व प्रचारक है। ।
- Log in to post comments