सुपेला पुलिस और यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की संयुक्त टीम का सर्च आपरेशन

24 घंटे चला सुपेला पुलिस और यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की संयुक्त टीम का सर्च आपरेशन

भिलाईनगर (khabargali) छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी वजीहउद्दीन को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वजीहउद्दीन काफी दिनों से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था। इस बीच यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। बीते दिन दुर्ग पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वजीहउद्दी