भव्य स्तर पर होगा 5 अक्टूबर को सुहिणी सोच संस्था द्वारा " सुहिणा सिंधी गरबा"

Suhina Sindhi Garba will be organised on a grand scale on 5th October by Suhini Soch Sanstha. Founder of Garba Suhini Soch Sanstha, Mrs. Manisha Tarwani and President of the organisation, Mrs. Diksha Budhwani, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) होटल बेबीलॉन कैपिटल में पारिवारिक "सुहिणा सिंधी गरबा" समाज के लिए आयोजित करवा रही है सुहिणी सोच संस्था 5 अक्टूबर समय 7 से 10 बजे तक , वीआई पी चौक , होटल बेबीलॉन केपिटल में ऐअरकंडीशनर वातावरण में होगा एक दिवसीय पारिवारिक गरबा सुहिणी सोच संस्था की संस्थापक श्रीमती मनीषा तारवानी एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा बुधवानी के सानिध्य में सम्पन्न होगा इस कार्यक्रम को मनोरजकारी तथा आनंदमय बनाने के लिए संस्था की सचिव पूनम बजाज जी ने बताया कि प्रतियोगिताओं व प्रतिभागियों के लिएआकर्षक उपहार,आनंदित गेम्स का भी वर्णन किया ।

कार्यक्रम निदेशक टीम ने बताया कि कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने के लिए वेशभूषा का विशेष ध्यान रखा जाएगा ! संस्था की पूर्व अध्यक्ष करिश्मा कमरानी व विद्या गंगवानी  ने बताया किकार्यक्रम में एंट्री केवल पासेस के द्वारा दी जाएगी खाद्य श्रृंखला में फलाहारी व्यंजन के साथ-साथ रात्रि भोज की भी व्यवस्था है!

अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए भी गेम रखे गए हैं। संस्था की सचिव पूनम बजाज व कार्यक्रम निर्देशक रेखा पंजवानी मुस्कान लालवानी ईशानी तोतलानी महक होतवानी मेघा पंजवानी बताया कि बेस्ट किंग , क्वीन ,बेस्ट एक्सप्रेशन बेस्ट व वेशभूषा बेस्ट ग्रुप बेस्ट , केटेगरी अनुसार पुरस्कार वितरण किया जाएगा पूर्व अध्यक्ष करिश्मा कमलानी जी से पासेस के लिए संपर्क कर सकते हैं (7224082825) उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने साझा की।

Suhina Sindhi Garba will be organised on a grand scale on 5th October by Suhini Soch Sanstha. Founder of Garba Suhini Soch Sanstha, Mrs. Manisha Tarwani and President of the organisation, Mrs. Diksha Budhwani, Raipur, Khabargali

 

Category