Mrs. Manisha Tarwani and President of the organisation

रायपुर (khabargali) होटल बेबीलॉन कैपिटल में पारिवारिक "सुहिणा सिंधी गरबा" समाज के लिए आयोजित करवा रही है सुहिणी सोच संस्था 5 अक्टूबर समय 7 से 10 बजे तक , वीआई पी चौक , होटल बेबीलॉन केपिटल में ऐअरकंडीशनर वातावरण में होगा एक दिवसीय पारिवारिक गरबा सुहिणी सोच संस्था की संस्थापक श्रीमती मनीषा तारवानी एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा बुधवानी के सानिध्य में सम्पन्न होगा इस कार्यक्रम को मनोरजकारी तथा आनंदमय बनाने के लिए संस्था की सचिव पूनम बजाज जी ने बताया कि प्रतियोगिताओं व प्रतिभागियों के लिएआकर्षक उपहार,आनंदित गेम्स का भी वर्णन किया ।