CA IPCC EXAM में रवि ने छत्तीसगढ़ में प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Shankar Sanwadia, CA IPCC EXAM, CGPA, Axle Institute, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali)राजधानी के रवि शंकर सांवडिया ने CA IPCC EXAM में 83.25% अंक प्राप्त कर पूरे भारतवर्ष में नौवां स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। वह संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर रहे। रवि शंकर शुरू से ही मेधावी रहे। उन्होंने कक्षा 10वीं में 10 सीजीपीए, कक्षा 12वीं में 96.2 % प्राप्त किया व CA foundation Exam में भी संपूर्ण भारत में 14 वां स्थान प्राप्त किया था । पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने खेलकूद में भी काफी सफलता अर्जित की है।

Image removed.

कुछ ही दिन पहले वह सीए स्टूडेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता के विनर रहे एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान में रहे । पढ़ाई व खेलकूद दोनों में एक साथ सफलता अर्जित करना बहुत ही गौरव की बात है । उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि उन्होंने नित्य कड़ी मेहनत की व अपने आपको टी वी व मोबाइल से दूर रखा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री मधुसूदन सांवडिया जो कि पेसे से CA हैं, जिनका उनको बराबर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, अपनी माता श्रीमती निधि सांवडिया जिन्होंने 24 घंटे उनका ख्याल रखा व मनोबल बढ़ाया व एक्सल इंस्टीट्यूट के समस्त गुरुजनों को दिया है।

Category