CA IPCC EXAM

रायपुर (khabargali)राजधानी के रवि शंकर सांवडिया ने CA IPCC EXAM में 83.25% अंक प्राप्त कर पूरे भारतवर्ष में नौवां स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। वह संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर रहे। रवि शंकर शुरू से ही मेधावी रहे। उन्होंने कक्षा 10वीं में 10 सीजीपीए, कक्षा 12वीं में 96.2 % प्राप्त किया व CA foundation Exam में भी संपूर्ण भारत में 14 वां स्थान प्राप्त किया था । पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने खेलकूद में भी काफी सफलता अर्जित की है।