CG CRIME : ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े 8 करोड़ की लूट, हथियारबंद लुटेरों की तलाश में पुलिस

Jewellery shop robbed of 8 crores in broad daylight, police in search of armed robbers, Balrampur, Chhattisgarh, Khabargali

बलरामपुर (khabargali) जिले के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे . बताया जा रहा कि इस वारदात में 8 करोड़ की लूट हुई है. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दुकान में बैठे संचालक के ऊपर हमला करते हुए तीन लोग दुकान के अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पैसे लेकर वहां से फरार हो गए. लोगों ने बताया कि तीनों लुटेरे रामानुजगंज शहर से लगे झारखंड सीमा की ओर भागे हैं. घटना की सूचना के बाद सीमा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

लूट की खबर मिलने के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया. बता दें कि बीते कुछ महीने पहले ही इसी शहर में अन्य ज्वेलरी दुकान पर लूटपाट की घटना हुई थी. लगातार इस तरह की घटना से क्षेत्रवासी समेत पुलिस भी परेशान हैं.

Category