हथियारबंद लुटेरों की तलाश में पुलिस

बलरामपुर (khabargali) जिले के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे . बताया जा रहा कि इस वारदात में 8 करोड़ की लूट हुई है. लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.